Saturday, 20 October 2007

जांच के परिणाम का इंतजार.....

रिजवान हत्याकांड के सिलसिले में सीबीआई ने विधिवत जांच शुरू कर दी और उस घटनास्थल का मुआयना किया जहां से रिजवान का शव बरामद किया गया था। इससे पहले सीबीआई ने रिजवान के ससुर उद्योगपति अशोक तोड़ी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। तोड़ी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में हत्या, आपराधिक षड़यंत्र और हत्या के लिए धमकाने के आपराधिक कृत्य संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।

लाखों-करोड़ों रुपए के लक्स कोजी कारोबार के प्रमुख तोड़ी की बेटी प्रियंका ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ मुस्लिम युवक रिजवानुर-रहमान के साथ शादी की थी।
जनआंदोलन के भी दबाव के कारण बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने इस हत्याकांड में संदिग्ध भूमिका वाले पांच पुलिस अफसरों को हटा दिया।

No comments: