विश्व हिंदू परिषद् बुल्लेट प्रूफ़ जैकेट का क्या करती है....मुझे समझ नही आता. दिल्ली की एक बुल्लेट प्रूफ़ जैकेट बनाने वाली कंपनी की साईट पर ग्राहकों के नाम में विश्व हिंदू परिषद् का नाम चमक रहा है। पुलिस और सेना के काम आने वाली चीज़ का हिंदू परिषद् क्या करती है? क्या आपके पास कोई जवाब है? आप भी इस साईट पर हिंदू अस्मिता के रक्षक का नाम देख सकते हैं। ......
http://www।securemobileindia.com/clientslist.htm
PRIVATE SECTOR CUSTOMERS
NHPC, Gorukamukh & LokTok, Assam.
Hindustan Motor Finance Corporation Ltd., New Delhi/ Kolkata.
Mahindra and Mahindra Ltd., New Delhi.
Raymond (Chairman), New Delhi.
Vishwa Hindu Parishad, New Delhi.
Hind Samachar Group, New Delhi.
Jawaharlal Nehru Port Trust, Mumbai.
Paradip Port Trust, Paradip (Orissa).
Indian Oil Corporation Ltd. (Refinery & Pipe Divisions)
1 comment:
संदीप जी,
मैं इस पोस्ट के पीछे आपका आशय तो नहीं जानता कि आप साबित क्या करना चाहते हैं, पर जो बात साफ़ दिख रही है वही कह देता हूँ।
बुलेटप्रुफ़ जैकेट्स का विहिप भी वही करेगी जो महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा या रेमण्ड्स या कोई भी दूसरा ग्राहक करेगा। हर बड़े संस्थान में कुछ काफ़ी महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं जिनकी सुरक्षा काफ़ी जरुरी होती है। तो विहिप जैसी संस्था इनसे अलग कैसे हो सकती है?
खास बात तो तब होती जब आप किसी हथियार बेचने वाली साईट/दुकान की जानकारी देते जहाँ से कुछ विशेष संस्थाएं अवैध रुप से हथियार खरीदती हैं। पर दिक्कत यही है ऐसी साईट्स/दुकानें भी तो अवैध ही होंगी ना... :)
(आपकी जानकारी के लिये मैं किसी भी इस या उस प्रकार की संस्था से जुड़ा हुआ नहीं हूँ)
Post a Comment